दिल्ली। PM Modi Today Program: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी शनिवार को राज्य में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनकी काराकाट में भी सभा होगी। इसी के साथ ही बता दें कि आज लोकसभा चुनाव के छटे चरण के मतदान है। 8 राज्यों के 58 सीटों पर वोटिंग होगी। इसी कड़ी आज पीएम मोदी बिहार और यूपी दौरे पर रहेंगे।
PM Modi Today Program: पीएम सुबह 11:00 बजे बिहार के पाटिलिपुत्र, दोपहर 1:30 बजे बिहार के काराकाट और दोपहर 3:15 बजे बक्सर में सभा करेंगे। जहां पीएम मोदी एक के बाद एक तीन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस लोकसभा चुनाव में यह पीएम मोदी का आखिरी बिहार दौरा है। बिहार में अचार संहिता लागू होने के बाद से वे अब तक 12 जनसभा और एक रोड शो कर चुके हैं। इसके बाद पीएम मोदी शाम 5:45 बजे UP के गाजीपुर में सभा करेंगे।