PM Modi Today Program: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होने है। जिसके चलते प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। वहीं प्रचार के लिए अब स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहींं अब तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल और झारखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
बता दें कि आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल और झारखंड रहेंगे। पश्चिम बंगाल में वे 3 चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही कृष्णानगर, वर्धमान पूर्व और बोलपुर में पीएम मोदी सभाएं करेंगे। वहीं आज ही पीएम मोदी झारखंड में भी चुनाव प्रचार करेंगे और दोपहर 3 बजे चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।
Read More: Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन जरूर करें ये अचूक उपाय, घर चलकर आएंगी मां लक्ष्मी
PM Modi Today Program: मिली जानकारी के अनुसार इस जनसभा में लगभग 1 लाख लोग विभिन्न जगहों से पहुंचेंगे। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरा इलाका एसपीजी की सुरक्षा घेरे में है। इसके साथ ही पीएम मोदी शाम 5 बजे रोड शो करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसी के साथ ही पीएम मोदी रांची में भी रोड शो करेंगे।
आरएमसी ने आठ चिकित्सकों के लाइसेंस निरस्त किए
9 hours ago