दिल्ली।PM Modi Today Program: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इस बार यह चुनाव 7 चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को कराएं जाएंगे। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो चुकी है। इस दौरान आज पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे जहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे।
PM Modi Today Program: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए केंद्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और राजस्थान दौरे पर रहेंगे। यहां वे जम्मू कश्मीर के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। तो वहीं राजस्थान के बाड़मेर और दौसा में भी एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।
PM Modi Today Program: बता दें कि पीएम मोदी के दौरे और रैली को लेकर जिला उधमपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, सीआरपीएफ, एसओजी की टीमों ने सुरक्षा घेरा रच लिया है। रैली स्थल की पुख्ता जांच की गई है।
जीएसटी परिषद की बैठक से पहले तंबाकू, इस तरह के…
54 mins ago