नई दिल्ली: PM Modi Today’s Program : लोकसभा चरण के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। पीएम मोदी लगातार अलग अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी महाराष्ट्र में तीन और तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi Today’s Program : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे महाराष्ट्र के माढा में जनसभा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में दोपहर करीब एक बजे महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे प्रधानमंत्री लातूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र से तेलंगाना रवाना होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी करीब 4.30 बजे जहीराबाद में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
Follow us on your favorite platform: