PM Modi to visit landslide-struck Wayanad: वायनाड जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. आपदा प्रभावित परिवारों से करेंगे भेंट.. राहत अभियान का लेंगे जायजा

PM Modi to visit landslide-struck Wayanad: वायनाड जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. आपदा प्रभावित परिवारों से करेंगे भेंट.. राहत अभियान के लेंगे जायजा

  •  
  • Publish Date - August 7, 2024 / 07:30 PM IST,
    Updated On - August 7, 2024 / 07:32 PM IST

PM Modi to visit landslide-struck Wayanad: केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा प्रभावित जिले वायनाड का दौरा करेंगे। वे इसी महीने के 10 तारीख को वायनाड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों के परिजनों से भेंट करेंगे, असपतालों का दौरा करेंगे और राहत व बचाव कार्य का भी जायजा लेंगे। वे 10 अगस्त को विशेष विमान से कन्नूर पहुंचेंगे और फिर वहां से वायनाड के लिए रवाना होंगे। केरल सरकार को पीएम के दौरे की जानकारी दे दी गई है।

Guru Ghasidas National Tiger Reserve: छत्तीसगढ़ में बनेगा देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व.. कांग्रेस सरकार ने रोक दिया था नोटिफिकेशन.. पर्यटन और रोजगार में होगा इजाफा..

Wayanad Tragedy Latest Updates

राहुल गांधी ने उठाया मुद्दा

PM Modi to visit landslide-struck Wayanad: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में 30 जुलाई को केरल के वायनाड में आए भूस्खलन का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने, लोगों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाने तथा समग्र पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की मांग की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि वायनाड में पीड़ितों की मदद के लिए विभिन्न समुदाय के लोग आगे आए, जिसे देखकर अच्छा लगा।

300 से अधिक मौतों का दावा

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने अपनी बहन (प्रियंका गांधी वाड्रा) के साथ कुछ दिन पहले वायनाड का दौरा किया और अपनी आंखों से आपदा के बाद भयावह विनाश और पीड़ा के मंजर को देखा। करीब दो किलोमीटर तक पहाड़ ढह गया और चट्टानों एवं गाद का अंबार लग गया।” उन्होंने आगे बताया कि इस आपदा में 300 से अधिक लोगों की जान चली गई और अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp