PM Modi to visit landslide-struck Wayanad: केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा प्रभावित जिले वायनाड का दौरा करेंगे। वे इसी महीने के 10 तारीख को वायनाड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों के परिजनों से भेंट करेंगे, असपतालों का दौरा करेंगे और राहत व बचाव कार्य का भी जायजा लेंगे। वे 10 अगस्त को विशेष विमान से कन्नूर पहुंचेंगे और फिर वहां से वायनाड के लिए रवाना होंगे। केरल सरकार को पीएम के दौरे की जानकारी दे दी गई है।
PM Modi to visit landslide-struck Wayanad on Aug 10
· Prime Minister is scheduled to arrive on a special flight that will land in Kannur
🔗: https://t.co/vkLIbbxKO9 pic.twitter.com/mKK99620Cf
— IANS (@ians_india) August 7, 2024
PM Modi to visit landslide-struck Wayanad: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में 30 जुलाई को केरल के वायनाड में आए भूस्खलन का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने, लोगों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाने तथा समग्र पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की मांग की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि वायनाड में पीड़ितों की मदद के लिए विभिन्न समुदाय के लोग आगे आए, जिसे देखकर अच्छा लगा।
राहुल गांधी ने कहा, “मैंने अपनी बहन (प्रियंका गांधी वाड्रा) के साथ कुछ दिन पहले वायनाड का दौरा किया और अपनी आंखों से आपदा के बाद भयावह विनाश और पीड़ा के मंजर को देखा। करीब दो किलोमीटर तक पहाड़ ढह गया और चट्टानों एवं गाद का अंबार लग गया।” उन्होंने आगे बताया कि इस आपदा में 300 से अधिक लोगों की जान चली गई और अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं।
Wayanad is facing a terrible tragedy, and I urge the Union government to take the following actions:
1. Support a comprehensive rehabilitation package for the affected communities
2. Enhance the compensation for bereaved families
3. Declare the Wayanad landslides a ‘National… pic.twitter.com/TFy0IF0ZIU— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2024