PM Modi to Sania Mirza: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनकी उत्कृष्टता में दुनिया ने भारत की खेल प्रतिभा की एक झलक देखी। सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, उन्होंने पिछले महीने दुबई में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने के बाद टेनिस को अलविदा कह दिया था। उन्हें बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि सानिया ने भारतीय खेलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है जो आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
जांजगीर-चाम्पा : बारात में डांस करते शख्स को खींच ले गई मौत, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
माधुरी दीक्षित की माँ का निधन, आज सुबह ली आखिरी सांस, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार
PM Modi to Sania Mirza: युगल में दुनिया की नंबर एक रैंकिंग पर रह चुकी सानिया ने नौ मार्च को अपने ट्विटर हैंडल पर इस बधाई संदेश को पोस्ट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘टेनिस प्रेमियों के लिए यह समझना मुश्किल होगा कि अब से आप पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेलेंगी। आपकी उत्कृष्टता में दुनिया ने भारत के खेल कौशल की एक झलक देखी। जब आपने खेलना शुरू किया था तो भारत का टेनिस परिदृश्य बहुत अलग था। आपने जो किया वो यह दर्शाने के लिए था कि महिलाएं टेनिस खेल में आ सकती हैं और इसमें उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं। ’’ प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘इसके अलावा, आपकी सफलता ने कई अन्य महिलाओं को भी ताकत दी जो खेलों में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन किसी न किसी वजह से ऐसा करने से हिचकिचा रही थीं। ’’
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग…
27 mins agoगोवा के कलंगुट समुद्र तट के निकट नौका पलटने से…
32 mins ago