PM Modi Prayagraj Visit: महाकुंभ से पहले आज प्रयागराज को बड़ी सौगात देने जा रहे पीएम मोदी, अक्षय वट और हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

PM Modi Prayagraj Visit: महाकुंभ से पहले आज प्रयागराज को बड़ी सौगात देने जा रहे पीएम मोदी, अक्षय वट और हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 06:53 AM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 03:58 PM IST

PM Modi Prayagraj Visit: उत्तर प्रदेश। देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। बता दें कि, पीएम मोदी महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के साथ आज संगमनगरी  को 7 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उपहार देने जा रहे हैं। इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और अक्षय वट और हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी रहेंगे।

Read More: Prayagraj Mahakumbh 2025 Invitation : नीतीश कुमार, बिहार राज्यपाल, लालू यादव से मिले योगी के मंत्री.. महाकुंभ 2025 का दिया निमंत्रण 

प्रयागराज दौरे पर PM मोदी

  • पीएम मोदी प्रयागराज दौरे पर दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे।
  • इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे।
  • प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे।
  • दोपहर करीब 1:30 बजे वे महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे।
  •  इसके बाद पीएम दोपहर करीब 2 बजे महाकुम्भ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

Read More: आज शुक्र प्रदोष व्रत पर बना बेहद शुभ संयोग, मिथुन, तुला समेत इन राशियों पर मेहरबान होंगी माता लक्ष्मी, जमकर होगी धन वर्षा 

FAQ: प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी से जुड़े सामान्य सवाल

प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी का मुख्य उद्देश्य क्या है?

पीएम मोदी का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ 2025 की तैयारियों का निरीक्षण और 7,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण है।

महाकुंभ 2025 के लिए कौन-कौन से विकास कार्य किए जा रहे हैं?

महाकुंभ के लिए सड़कें, पुल, घाट, शौचालय, जल और बिजली आपूर्ति जैसे बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है।

 अक्षय वट और हनुमान मंदिर का दौरा क्यों महत्वपूर्ण है?

अक्षय वट और हनुमान मंदिर प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थल हैं, जो कुंभ मेले की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान से जुड़े हैं।

पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं का प्रयागराज को क्या लाभ होगा?

इन परियोजनाओं से प्रयागराज का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा, जिससे पर्यटन, रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

महाकुंभ 2025 का आयोजन कब और कहां होगा?

महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में संगम तट पर होगा, जहां लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने आएंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp