(फाइल फोटो के साथ)
चेन्नई, नौ अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को यहां रोड शो करेंगे।
रोड शो शहर के टी. नगर इलाके में थियागराया रोड पर आयोजित किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने पहले कहा था कि रोड शो दक्षिण चेन्नई और मध्य चेन्नई लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।
दक्षिण चेन्नई सीट से भाजपा की तमिलसाई सुंदरराजन उम्मीदवार हैं जबकि मध्य चेन्नई सीट से पार्टी के विनोज पी सेल्वम द्रमुक के वरिष्ठ नेता दयानिधि मारन के खिलाफ मैदान में हैं।
पुलिस ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यातायात मार्गों में परिवर्तन का ऐलान किया है जबकि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद की गई है।
तमिलनाडु में भाजपा ने पट्टाली मक्कल काची और तमिल मनीला कांग्रेस-मूपनार के साथ गठबंधन किया है। राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अन्नामलाई आक्रामक तरीके से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वह कोयंबटूर से चुनाव लड़ रहे हैं।
फिलहाल पार्टी का लोकसभा में तमिलनाडु से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।
भाषा
नोमान ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)