अगरतला, 17 दिसंबर (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा उन नए तरीकों के बारे में सोचते हैं जिससे सरकार लोगों की मदद कर सके।
साहा यहां ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति’ पर पूर्वोत्तर क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, “ मुझे आश्चर्य है कि हमारे प्रधानमंत्री लोगों की मदद करने के लिए असाधारण और अभिनव तरीकों के बारे में कैसे सोच लेते हैं, चाहे वह शून्य राशि से बैंक खाता खोलना हो या स्वच्छ भारत अभियान हो या हर घर तिरंगा हो।”
साहा ने कहा, ‘मोदी सरकार बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करने के लिए ‘एक्ट ईस्ट’ नीति पर कड़ी मेहनत कर रही है। त्रिपुरा में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में से एक को शुरू किया गया है। इसके अलावा, केंद्र ने पूर्वोत्तर राज्य के वास्ते सात नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 10,222 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।’
सम्मेलन में त्रिपुरा के उद्योग मंत्री सनातन चकमा, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के सचिव लोकरंजन, पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के अधिकारियों और सेना और भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने शिरकत की तथा राष्ट्रीय साजो समान नीति (एनएलपी) पर विचार-विमर्श किया।
भाषा नोमान माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)