‘पूरी दुनिया देख रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है….’ सोनिया गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे की वायरल फोटो पर PM मोदी ने कसा तंज

'पूरी दुनिया देख रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है....' सोनिया गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे की वायरल फोटो पर PM मोदी ने कसा तंज

  •  
  • Publish Date - February 28, 2023 / 02:17 PM IST,
    Updated On - February 28, 2023 / 02:17 PM IST

नई दिल्ली। PM Modi On Congress Adhiveshan : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित ‘कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस अधिवेशन के दौरान सोनिया गांधी को छाता मिलने और मल्लिकार्जुन के भरी दुपहरी में धूप में खड़े रहने पर सवाल उठाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जनता को पता है कि कांग्रेस का रिमोट किसके हाथ में है?

दरअसल, सोनिया गांधी को छाता मिलने और मल्लिकार्जुन के धुप में खड़े रहने को उन्होंने बुजुर्गों के अपमान से जोड़ दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के एक विशेष परिवार के आगे कर्नाटक के एक और नेता का अपमान किया गया है। इसी धरती की संतान और 50 साल तक संसदीय कार्यकाल वाले मल्लिकार्जुन खड़गे का मैं बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन मैं उस दिन मैं यह देखकर बहुत दुखी हो गया कि कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान अध्यक्ष रहते हुए और सबसे वरिष्ठ नेता होने के बाद भी उन्हें छतरी नहीं मिली।’

इतना ही नहीं, इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि, ‘बगल में किसी और के लिए छाता लगाया गया था। इससे पता चलता है कि कहने को तो खड़गे जी अध्यक्ष हैं, लेकिन वहां किस तरह उनके साथ बर्ताव होता है, उससे पूरी दुनिया समझ भी रही और देख भी रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।’

कांग्रेसी कहते हैं मर जा मोदी

PM Modi On Congress Adhiveshan : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कांग्रेस के लोग इतने निराश हो गए हैं कि वे सोचते हैं कि जब तक मोदी जिंदा है, उनकी दाल गलने वाली नहीं है। इसलिए अब ये लोग कह रहे हैं- मर जा मोदी, मर जा मोदी। कुछ लोग तो कब्र खोदने में बिजी हो गए हैं। कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा।’ आपको बता दें कि बेलगावी से ही पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त का पैसा भी ट्रांसफर किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें