PM Modi in Darbhanga: 'एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है..', पीएम मोदी ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना |PM Modi in Darbhanga

PM Modi in Darbhanga: ‘एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है..’, पीएम मोदी ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना

PM Modi in Darbhanga: 'एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है..', पीएम मोदी ने साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: May 4, 2024 / 03:55 PM IST
,
Published Date: May 4, 2024 3:52 pm IST

PM Modi in Darbhanga: दरभंगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा के राज मैदान में वे बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, कि ‘जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है।’

Read more: Priyanka Gandhi in Banaskantha: ‘पीएम मोदी झूठ तो बोलते ही हैं, लेकिन अब फिजूल की बातें करने लगे हैं..’, प्रियंका गांधी ने जमकर साधा निशाना 

पीएम मोदी ने आगे कहा, कि दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है। आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है। पीएम ने कहा, कि  “जब अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 वर्षों का भविष्य लिखेगा, कई बार इतिहास की एक घटना भी कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है।”

Read more: Janjgir-Champa Lok Sabha Chunav 2024: तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकती हैं शामिल 

मोदी ने कहा, कि चाहे दरभंगा का एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो, अमृत भारत ट्रेन हो या आधुनिक सड़कें हों, हर तरफ काम तेजी से हो रहा है। दरभंगा AIIMS की दिक्कतों को भी दूर किया जा रहा है। जब विकास की बुनियाद मजबूत होती है तभी उद्योग और रोजगार पैदा होते हैं।” पीएम ने कहा, कि कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है। RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी। ये SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। धर्म के आधार पर OBC, SC, ST का आरक्षण अगर कटेगा तो यादव, कुर्मी इन समाज का हक बचेगा?”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers