PM Modi in Darbhanga: दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा के राज मैदान में वे बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, कि ‘जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है।’
पीएम मोदी ने आगे कहा, कि दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है। आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है। पीएम ने कहा, कि “जब अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 वर्षों का भविष्य लिखेगा, कई बार इतिहास की एक घटना भी कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है।”
मोदी ने कहा, कि चाहे दरभंगा का एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो, अमृत भारत ट्रेन हो या आधुनिक सड़कें हों, हर तरफ काम तेजी से हो रहा है। दरभंगा AIIMS की दिक्कतों को भी दूर किया जा रहा है। जब विकास की बुनियाद मजबूत होती है तभी उद्योग और रोजगार पैदा होते हैं।” पीएम ने कहा, कि कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है। RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी। ये SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। धर्म के आधार पर OBC, SC, ST का आरक्षण अगर कटेगा तो यादव, कुर्मी इन समाज का हक बचेगा?”
#WATCH दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है। दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और… pic.twitter.com/W7GAqbRcEj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को
31 mins agoSex Racket: शहर के इस बड़े मॉल में सेक्स रैकेट,…
34 mins agoकार से टकराने से बचने की कोशिश में नियंत्रण खो…
40 mins ago