नई दिल्लीः PM Modi with Olympians प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की और ओलंपिक में उनके अनुभव को जाना। सबसे पहले पेरिस में अपना लोहा मनवाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पीएम से बात की। इसके बाद भारतीय हॉकी टीम के वॉल कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने पूरे सफर के बारे में बताया। इसके बाद एक-एक करके दूसरे खिलाड़ियों ने पीएम के सामने अपनी बात रखी।
PM Modi with Olympians इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आप सब देश का झंडा ऊंचा करके आए हैं, कुछ सीख करके आए हैं। इसलिए खेल ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां कोई भी हारता नहीं है। हर कोई सीखता है। मैं जिस उमंग से पेरिस के लिए विदाई दी थी, उतनी ही उमंग से मैं आज आप सभी का फिर से स्वागत कर रहा हूं। इसका कारण ये नहीं है कि मेडल का टैली कितना हुआ, इसका कारण ये है कि विश्व भारत के खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है। आपके हौसले, आपके अनुशासन की तारीफ कर रहा है और ये सुनता हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है। पेरिस ओलंपिक भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। इस ओलंपिक में देश के लिए जो रिकॉर्ड्स बने हैं, वो देश के कोटि-कोटि नौजवानों को प्रेरणा देंगे।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक के करीब सवा सौ साल के इतिहास में ये मनु भाकर पहली बेटी हमारी ऐसी है जिसने भारतीय खिलाड़ी के रूप में Individual Event में दो मेडल जीते हैं। हमारा नीरज चोपड़ा पहला ऐसा भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने Individual Event में गोल्ड और सिल्वर जीते हैं। हॉकी में भारत ने 52 साल बाद लगातार दो बार मेडल जीते हैं। अमन ने केवल 21 साल की उम्र में मेडल जीत कर देश को प्रसन्न कर दिया है।
The Indian contingent displayed their exceptional performances at the Paris Olympics. Each athlete delivered their best. The entire nation is proud of their achievements. https://t.co/oY6ha34wne
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2024
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
3 hours ago