सिवनी: Swamitva Yojana Program Live पीएम मोदी ने आज बड़ी सौगात दी है। आज 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 230 से अधिक जिलों के 50,000 से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के मनोहर से बातचीत की।
Swamitva Yojana Program Live वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मनोहर ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने 10 लाख रुपए का लोन लिया था। उस पैसे का मैने डेयरी खोला है, जिसमें मैं और मेरे बच्चे दोनों काम करते हैं। इसके अलावा मैंने खेती बाड़ी का भी काम करता हूं।
मनोहर ने पीएम मोदी को बताया कि उनके पास पांच गाय है और एक भैंस है। जिससे उसका बिजनेस चलता है और इस बिजनेस से मुझे काफी मुनाफा होता है। उन्होंने बताया कि इस बिजनेस से उसे 20000 की कमाई होती है। जिसमें वो 10 लाख की लोन का हर महीने 16 हजार रुपए किस्त भरता हूंं और बाकी पैसे का मैं घर का खर्चा चलाता हूं।
स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को बढ़ाने की दृष्टि से 24 अप्रैल, 2020 को (राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर) प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई थी। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल तरीके से तैयार किया जाता है, जिससे भूमि विवादों को कम किया जा सके। गौरतलब है कि योजना के तहत 3.17 लाख से अधिक गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, जो लक्ष्य का 92 फीसदी है। वहीं, 1.53 लाख गांवों के लिए करीब 2.25 करोड़ संपत्ति कार्ड तैयार किए गए हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with Manohar from Seoni, Madhya Pradesh, a beneficiary of the SVAMITVA Scheme.
PM Modi distributed over 65 lakh property cards under the SVAMITVA Scheme to property owners in over 50,000 villages in more than 230 districts across… pic.twitter.com/HJguLhki8W
— ANI (@ANI) January 18, 2025
Follow us on your favorite platform: