PM Modi Speech in Rajya Sabha Live

‘कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है, लेकिन उनके साथी साजिशों से बाज़ नहीं आ रहे’ पीएम मोदी ने राज्यसभा में कही ये बातें

पीएम मोदी राज्यसभा में जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी और उनके कई नेताओं पर करारा प्रहार किया! PM Modi Speech in Rajya Sabha Live

Edited By :  
Modified Date: February 9, 2023 / 03:05 PM IST
,
Published Date: February 9, 2023 3:05 pm IST

नई दिल्ली: PM Modi Speech in Rajya Sabha Live  संसद में पिछले दो दिनों से सियासी माहौल गर्म है। राहुल गांधी ने मंगलवार को अडानी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद बुधवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में संबोधन दिया और आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी राज्यसभा में जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी और उनके कई नेताओं पर करारा प्रहार किया।

Read More: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और किरेन रीजीजू के खिलाफ दर्ज याचिका को कोर्ट ने किया खारिज, कही ये बात 

PM Modi Speech in Rajya Sabha Live  पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि यह सदन राज्यों का सदन है बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने सदन से देश को दिशा दी। सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की है। सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता और लेता है। लेकिन यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है। माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि ‘कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’। जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज़्यादा खिलेगा।

Read More: ठग के साथ किसने कर दी ठगी ? रमन सिंह का फेसबुक प्रोफाइल हैक होने पर CM भूपेश बघेल ने कसा तंज

उन्होंने आगे कहा कि कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं मैं आता हूं वह तो आपने देखा लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज़्यादा जनधन खाते खुले हैं। इसे देखकर उनकी(मल्लिकार्जुन खड़गे) पीड़ा मैं समझ सकता हूं। आप दलित की बात करते हैं यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं।

Read More: झीरम जांच आयोग का कार्यकाल 6 माह बढ़ा, सीएम बघेल बोले- रमन सिंह और मुकेश गुप्ता ही नहीं कवासी लखमा का भी नार्को टेस्ट हो

कोई भी जब सरकार में आता है वह देश के लिए कुछ वादा करके आता है लेकिन सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती है। विकास की गति क्या है, विकास की नीव, दिशा, प्रयास और परिणाम क्या है यह बहुत माएने रखता है। हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा। 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी। समयसीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई।

Read More: India news today 9 february live update: राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच पीएम मोदी का संबोधन 

हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात शत प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे। सरकार इस राह पर काम कर रही है। सैचुरेशन का मतलब होता भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना। यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है। कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है लेकिन जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सज़ा भी दे रही है। 110 ऐसे आकांक्षी जिले जहां बहुल संख्या आदिवासी की है उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। यहां के शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया। बजट में शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक वृद्धि हुई है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers