मणिपुर में शांति के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाएं प्रधानमंत्री मोदी: गहलोत |

मणिपुर में शांति के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाएं प्रधानमंत्री मोदी: गहलोत

मणिपुर में शांति के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाएं प्रधानमंत्री मोदी: गहलोत

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 03:43 PM IST
,
Published Date: September 10, 2024 3:43 pm IST

जयपुर, 10 सितंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर मणिपुर में हो रही हिंसा पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूर्वोत्तरी राज्य में शांति स्थापित करने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाने की मंगलवार को अपील की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि मणिपुर में राज्यपाल आवास एवं मुख्यमंत्री के घर जैसे सुरक्षित स्थानों तक पर लगातार हमले हो रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने दावा किया कि पूर्वोत्तरी राज्य में अत्याधुनिक हथियारों एवं ड्रोन का इस्तेमाल कर आम लोगों पर हमले किए जा रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने असम में शांति स्थापित करने के लिए राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार तक की कुर्बानी देने में संकोच नहीं किया था जिसके कारण आज तक वहां शांति का दौर स्थापित है।

कांग्रेस नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से (लोकसभा में) नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी दल मणिपुर का दौरा करने की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी को मणिपुर में शांति स्थापना के लिए अब आवश्यक कदम उठाने में देरी नहीं करनी चाहिए एवं मणिपुर का दौरा करना चाहिए।”

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers