New session of historic decisions: नई दिल्ली। संसद का पांच दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। सरकार ने इसकी घोषणा करते समय इसे ‘विशेष सत्र’ बताया था लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि यह नियमित सत्र है। इसे मौजूदा लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र बताया गया है। आज शुरू हो रहे इस विशेष सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन परिषद में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी मौजूद रहे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "Tomorrow, on Ganesh Chaturthi, we will move to the new Parliament. Lord Ganesha is also known as ‘Vighnaharta’, now there will be no obstacles in the development of the country… 'Nirvighna roop se saare sapne saare sankalp Bharat… pic.twitter.com/P2DZmG3SRF
— ANI (@ANI) September 18, 2023
संसद परिसर में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर तिरंगा लहरा रहा है। शिव शक्ती पॉइंट प्रेरणा का केंद्र बना है। चन्द्रयान 3 प्रेरणा का नया केन्द्र है। G-20 की अभूतपूर्व सफलता, अनेक संवाभना और सफलता और भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बना है।
New session of historic decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से बड़ा सत्र है। ये ऐतिहासिक निर्णय का सत्र होगा। उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में जब इस तरह (चंद्रयान-3) की उपलब्धि होती है तो उसे आधुनिकता और टेक्नोलॉजी से जोड़कर देखा जाता है और जब ऐसा होता है तो अनेक अवसर हमारे दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं।
बदायूं मे दादी और पोती की सिर कुचलकर हत्या
47 mins ago