प्रधानमंत्री मोदी ने एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा की |

प्रधानमंत्री मोदी ने एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा की

प्रधानमंत्री मोदी ने एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा की

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 12:39 AM IST
,
Published Date: December 27, 2024 12:39 am IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आईसीटी’ आधारित बहु-स्तरीय मंच ‘प्रगति’ (सक्रिय शासन और समय पर क्रियान्वयन) की बैठक की बृहस्पतिवार को अध्यक्षता की और एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में आठ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गईं, जिनमें छह मेट्रो ट्रेन परियोजनाएं और सड़क संपर्क तथा ताप विद्युत से संबंधित एक-एक परियोजना शामिल थी।

मोदी ने कहा कि सभी सरकारी अधिकारियों को यह समझना होगा कि परियोजनाओं में देरी से न केवल लागत बढ़ती है बल्कि जनता को अपेक्षित लाभ भी नहीं मिल पाता।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गुणवत्तापूर्ण विक्रेता तंत्र विकसित करके ‘रूफटॉप’ लगाने की क्षमता बढ़ाई जाए।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)