PM Modi in Parliament : शोले की मौसी का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस याद दिलाई नानी! इशारों-इशारों में राहुल को कह दिया बालक बुद्धि

शोले की मौसी का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस याद दिलाई नानी! PM Modi reminded Congress of its grandmother by mentioning Sholay's aunt

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 05:56 PM IST

नई दिल्लीः PM Modi in Parliament  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। जैसे ही मोदी ने अपनी स्पीच शुरू की। विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग तो शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया। आप सबको शोले फिल्म की वो मौसी जी याद होगी।

Read More : PM Modi Speech in Lok Sabha: ‘कांग्रेस का इकोसिस्टम बच्चे का मन बहलाने में लगा है..’, पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना… 

PM Modi in Parliament  उन्होंने कहा, ”तीसरी बार ही तो हारे हैं… लेकिन मौसी यह मारेल विक्ट्री तो है न।” 13 राज्यों में शून्य सीटें आई हैं, लेकिन हीरो तो हैं न। अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है….अरे मौसी पार्टी अभी सांसें तो ले रही है न। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न के नशे में मत डूबाओ…इमानदारी से देशवासियों के जनादेश को समझने की कोशिश करो उसे स्वीकार करो।

Read More : विधानसभा में उठा कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा, मंत्री ने कहा 2023 से नियमित किए जा रहे संविदा और दैनिक वेतनभोगी

इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में राहुल गांधी को बालक बुद्धि (बच्चा) कहा है। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर का कहा कि एक बालक 543 में 99 नंबर लाकर घमंड में घूम रहा है। बालक बुद्धि ने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बालक बुद्धि कभी भी किसी के गले पड़ जाते हैं। बालक बुद्धि में ना बोलने का ठिकाना न व्यवहार का ठिकाना है। बालक बुद्धि कभी-कभी आंखें भी मारते हैं। राहुल गांधी की स्पीच बालक बुद्धि का विलाप है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp