नई दिल्लीः PM Modi in Parliament प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। जैसे ही मोदी ने अपनी स्पीच शुरू की। विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग तो शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया। आप सबको शोले फिल्म की वो मौसी जी याद होगी।
PM Modi in Parliament उन्होंने कहा, ”तीसरी बार ही तो हारे हैं… लेकिन मौसी यह मारेल विक्ट्री तो है न।” 13 राज्यों में शून्य सीटें आई हैं, लेकिन हीरो तो हैं न। अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है….अरे मौसी पार्टी अभी सांसें तो ले रही है न। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न के नशे में मत डूबाओ…इमानदारी से देशवासियों के जनादेश को समझने की कोशिश करो उसे स्वीकार करो।
इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में राहुल गांधी को बालक बुद्धि (बच्चा) कहा है। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर का कहा कि एक बालक 543 में 99 नंबर लाकर घमंड में घूम रहा है। बालक बुद्धि ने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बालक बुद्धि कभी भी किसी के गले पड़ जाते हैं। बालक बुद्धि में ना बोलने का ठिकाना न व्यवहार का ठिकाना है। बालक बुद्धि कभी-कभी आंखें भी मारते हैं। राहुल गांधी की स्पीच बालक बुद्धि का विलाप है।
‘शोले’ का डायलॉग बोलकर पीएम मोदी ने दिखाया कांग्रेस को आईना pic.twitter.com/yrDcpGWidX
— Political Kida (@PoliticalKida) July 2, 2024