नई दिल्ली: PM Modi Released Coin आज श्रील प्रभुपाद जी की 150वीं जयंती है। इस अवसर पर आज पीएम नरेंद्र मोदी आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने गुरु श्रील प्रभुपाद के सम्मान में एक स्मारक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया।
PM Modi Released Coin प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “प्रभुपाद गोस्वामी जी की 150वीं जयंती हम ऐसे समय मना रहे हैं, जब कुछ ही दिन पहले भव्य राम मंदिर का सैंकड़ों साल पुराना सपना पूरा हुआ है। आज आपके चेहरों पर जो उल्लास और उत्साह दिखाई दे रहा है, मुझे विश्वास है कि इसमें रामलला के विराजमान होने की खुशी भी शामिल है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि “चैतन्य महाप्रभु, कृष्ण प्रेम के प्रतिमान थे। उन्होंने आध्यात्म और साधना को जन साधारण के लिए सुलभ बना दिया। उन्होंने हमें बताया कि ईश्वर की प्राप्ति केवल सन्यास से ही नहीं, उल्लास से भी की जा सकती है। चैतन्य महाप्रभु ने हमें दिखाया कि श्रीकृष्ण की लीलाओं को, उनके जीवन को उत्सव के रूप में अपने जीवन में उतारकर कैसे सुखी हुआ जा सकता है। कैसे संकीर्तन, भजन, गीत और नृत्य से आध्यात्म के शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है, आज कितने ही साधक ये प्रत्यक्ष अनुभव कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत कभी सीमाओं के विस्तार के लिए दूसरे देशों पर हमला करने नहीं गया। जो लोग इतने महान दर्शन से अपरिचित थे, जो इसे समझे नहीं, उनके वैचारिक हमलों ने कहीं न कहीं हमारे मानस को भी प्रभावित किया।”
श्रील प्रभुपाद इस्कॉन के संस्थापक हैं। इसका पूरा नामकृष्ण चेतना के लिए अंतर्राष्ट्रीय सोसायटी है। स्वामी श्रील प्रभुपाद देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी के आंदोलन में हिस्सा बने थे। उनका जन्म एक सितंबर 1896 को कोलकाता में हुआ था। साल 1922 में उनकी मुलाकात धार्मिक विद्वान श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती से हुई। साल 1933 में अभय चरण भक्तिसिद्धांत सरस्वती के शिष्य बन गए।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रील प्रभुपाद की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मारक सिक्का जारी किया। pic.twitter.com/6QGdgNRslg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “प्रभुपाद गोस्वामी जी की 150वीं जयंती हम ऐसे समय मना रहे हैं, जब कुछ ही दिन पहले भव्य राम मंदिर का सैंकड़ों साल पुराना सपना पूरा हुआ है। आज आपके चेहरों पर जो उल्लास और उत्साह दिखाई दे रहा है, मुझे विश्वास है कि इसमें रामलला के विराजमान… pic.twitter.com/35QgtYHfvt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” चैतन्य महाप्रभु, कृष्ण प्रेम के प्रतिमान थे। उन्होंने आध्यात्म और साधना को जन साधारण के लिए सुलभ बना दिया। उन्होंने हमें बताया कि ईश्वर की प्राप्ति केवल सन्यास से ही नहीं, उल्लास से भी की जा सकती है। चैतन्य महाप्रभु ने हमें दिखाया कि श्रीकृष्ण… pic.twitter.com/CRUjB0OzK1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत कभी सीमाओं के विस्तार के लिए दूसरे देशों पर हमला करने नहीं गया। जो लोग इतने महान दर्शन से अपरिचित थे, जो इसे समझे नहीं, उनके वैचारिक हमलों ने कहीं न कहीं हमारे मानस को भी प्रभावित किया।” pic.twitter.com/7bq6qKpm8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
आलू, प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर ममता ने जताई…
7 hours ago