PM Modi Austria Visit: वियना। देश के पीएम मोदी आज मंगलवार को ऑस्ट्रिया की यात्रा पर यहां पहुंच गए हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने तथा कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर निकट सहयोग के तरीकों पर विचार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को रूस की अपनी दो-दिवसीय यात्रा के बाद मोदी वियना पहुंचे हैं। वहां पहुंचने के बाद वियना की तस्वीरें साझा करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘वियना पहुंच गये। ऑस्ट्रिया की यह यात्रा विशेष है। हमारे देश साझा मूल्यों से जुड़े हुए हैं। चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता और भारतीय समुदाय के साथ संवाद सहित ऑस्ट्रिया में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उत्सुक हूं।”
PM Modi Austria Visit: एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी सीधे ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के होटल रिट्ज कार्लटन पहुंचे, जहां प्रवासी भारतीयों ने उनका अभिवादन किया। साथ ही ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में वंदे मातरम भी गाया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “ऑस्ट्रिया अपनी जीवंत संगीत संस्कृति के लिए जाना जाता है। वंदे मातरम के इस अद्भुत गायन के माध्यम से मुझे इसकी झलक मिली।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया
▶”ऑस्ट्रिया अपनी जीवंत संगीत संस्कृति के लिए जाना जाता है। वंदे मातरम के इस अद्भुत गायन के माध्यम से मुझे इसकी झलक मिली।”#PMModiInAustria #PMModi #NarendraModi #VandeMataram @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/wogIHvsBMg
— IBC24 News (@IBC24News) July 10, 2024
प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
7 hours agoरघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित…
7 hours ago