PM Modi Pithoragarh Visit: पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के दौरे पर है। पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम ने पार्वती कुंड पहुंच पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम भक्ति में लीन नजर आए। यहां उन्होंने डमरू बजाने के साथ शंख भी बजाया। आपको बता दें कि पीएम आज उत्तराखंड को कई सौगात देने पहुंचे है।
ITBP और BRO से करेंगे मुलाकात
PM Modi Pithoragarh Visit: पीएम मोदी यहां से गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। यहां वे एक प्रदर्शनी को भी देखेंगे। पीएम मोदी यहां सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और बीआरओ के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे।
जागेश्वर मंदिर भी जाएंगे मोदी
PM Modi Pithoragarh Visit: पीएम मोदी यहां से दोपहर में अल्मोड़ा के जागेश्वर जाएंगे. वे यहां जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।
उत्तराखंड को देंगे सौगात
PM Modi Pithoragarh Visit: इसके बाद पीएम दोपहर 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सीएम धामी ने किया ट्वीट
PM Modi Pithoragarh Visit: पिथौरागढ़ में पीएम मोदी की सभा का आयोजन भी किया गया है। वे यहां पिथौरागढ़ की जनता को संबोधित करेंगे। इसे लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर लिखा कि “प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान क्षेत्र को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, यह आदि कैलाश पर्यटन सर्किट को एक नई पहचान देगा “।
#WATCH | Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Parvati Kund in Pithoragarh. pic.twitter.com/HRIZmblZ92
— ANI (@ANI) October 12, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें