नई दिल्ली: PM Modi pays last respects to Bipin Rawat तमिलनाडु में कनुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा। इसके बाद देर रात पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत सहित सभी दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दिवंगत बिपिन रावत की दोनों बेटियां भी मौजूद रहीं, उन्होंने भी अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी।
Read More: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के आंकड़े, आज फिर मिले इतने नए मरीज
PM Modi pays last respects to Bipin Rawat सीडीएस बिपिन रावत को आम नागरिक सीडीएस कारज मार्ग स्थित उनके आवास पस कल सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रद्धांजलि दे सकते हैं। वहीं, सैन्य कर्मियों के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद, पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश होने से देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है।
Defence Minister Rajnath Singh pays last respects to CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat and other 11 Armed Forces personnel who lost their lives in the #TamilNaduChopperCrash yesterday. pic.twitter.com/TZI0XoAUZd
— ANI (@ANI) December 9, 2021
चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
2 hours ago