PM Modi Parliament Speech: नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। इतना ही नहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी खूब निशाना साधा।
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लोकसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कि लोकसभा में कल ‘बालक-बुद्धि’ का विलाप चल रहा था। ये वो बालक है जो 99 नंबर लाकर खुश है, लेकिन शायद वो नहीं ये नहीं जानते की ये 99 नंबर पर 100 में नहीं बल्कि 543 में से आए हैं। कुछ लोग बच्चे का मन चींटी मर गई कहकर बहलाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस पार्टी अपनी 99 सीटों को भी बंपर जीत बता रही है जबकि ये उसकी सबसे बड़ी हार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसका तंत्र आजकल ‘बच्चे’ का मन बहलाने में लगे हैं। पीएम मोदी ने वही आगे कहा कि अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
A boy was proudly boasting about his 99 marks, people thought he topped the exam by scoring 99/100.
Later teacher informed everyone that he has scored 99 out of 543.
Modi ji trolling Pappu sena like a boss😂😂😂😂
pic.twitter.com/Wf5Pj0KXtz— Mr Sinha (@MrSinha_) July 2, 2024
मोदी ने कहा, कि कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की दिशा में सोची समझी चाल चल रही है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा, कि इनकी बयानबाजी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। आप सबको शोले फिल्म की मौसी जी याद होंगी। तीसरी बार तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना। उन्होंने कहा कि 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं? अरे मौसी तो क्या हुआ है, हीरो तो हैं ना। अरे मौसी जी, पार्टी की लुटिया तो डुबोई है। अभी सांसें तो ले रही है। मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ। ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को समझने की कोशिश करो।
विपक्ष के नारेबाजी के बीच पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘हमने दुनिया को दिखा दिया कि ये विश्व का सबसे बड़ा चुनावी अभियान था। देश की जनता ने दुनिया के सबसे बड़े चुनावी अभियान ने हमें चुना है। मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद उनकी घोर पराजय हुई।