नई दिल्ली: पीएम मोदी आज शाम को विशेष विमान से पटना पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी के पटना स्थित घर पहुंचे। वहां उन्होंने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी और परिवार से भी मुलाकात की।
इसके बाद प्रधानमंत्री बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां वह चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्विटकर कहा कि “बिहार में पार्टी के हर कार्यकर्ताओं को लोकप्रिय भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी की कमी महसूस हो रही है। आज पटना आने के बाद मैं भी उन्हें याद कर काफी भावुक हूं। मैं यहां उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर रहा हूं।” और अपना दुख-दर्द साझा किया।”
PM Modi tweeted, “Every party worker in Bihar is feeling the absence of popular BJP leader Sushil Kumar Modi. Today after coming to Patna, I am also very emotional remembering him. I met his family members here and shared my grief and pain.” pic.twitter.com/Z2GiMOJurk
— ANI (@ANI) May 20, 2024
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। प्रदेश कार्यालय में बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री राजभवन में ही रात्रिकालिन विश्राम करेंगे। जिसके बाद मंगलवार को वह सीवान के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह विशान जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण में चुनावी रैली करेंगे।
बता दें कि आज बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पांच सीटों सारण, हाजीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में सोमवार को वोटिंग हुई। शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार इस चरण में पांचों सीटों पर कुल 55.85 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 58.10 फीसदी वोटिंग हुई और सबसे कम मधुबनी में 52.20 फीसदी वोट गिरे।