PM Modi On Hindu Temple Attack: हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर पीएम मोदी ने की निंदा, कहा-‘हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे’

PM Modi On Hindu Temple Attack: हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर पीएम मोदी ने की निंदा, कहा-'हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे'

  •  
  • Publish Date - November 4, 2024 / 08:37 PM IST,
    Updated On - November 4, 2024 / 08:37 PM IST

नई दिल्ली। PM Modi On Hindu Temple Attack: रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में ब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर और वहां मौजूद भक्तों पर हमला कर दिया था। इससे हिंदू समुदाय में काफी आक्रोश है। वहीं इसे लेकर पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट करके मंदिर पर हुए इस हमले की निंदा की है।

Read More: Kal Ka Rashifal: मंगलवार के दिन इन राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, हनुमान जी की कृपा से धन प्राप्ति के मिलेंगे नए मार्ग

उन्होंने कहा कि,’मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।’

Read More: Retired Employees DRA Increase: पेंशनरों के पेंशन में बड़ा इजाफा.. .इस विभाग के रिटायर्ड कर्मियों का बढ़ा महंगाई राहत भत्ता, नवंबर से बढ़कर आएगा पैसा

PM Modi On Hindu Temple Attack: बता दें कि, यह पहला मामला नहीं है जब कनाडा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया हो, इससे पहले भी कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले और भारत के खिलाफ नारेबाजी के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारी यहां भी भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इस दौरान ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी का कहना था कि, अब सबको एक होना पड़ेगा। कनाडा में हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। आप एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित बने रहेंगे। हमलों के खिलाफ एकजुटता के लिए हिंदुओं ने सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे लगाते भी नजर आएं।