नई दिल्ली : PM Modi Meets Paralympic Winners : पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को अपने आवास पर पेरिस पैरालंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और उन्हें हाल में संपन्न पेरिस खेलों में रिकॉर्ड 29 पदक जीतने के लिए बधाई दी। खेल मंत्रालय द्वारा साझा किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री को पैरालंपियन पदक विजेताओं को बधाई देते और उनसे बात करते हुए देखा जा सकता है।
PM Modi Meets Paralympic Winners : महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में लगातार दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण विजेता निशानेबाज अवनि लेखरा और पैरालंपिक पदक जीते वाले भारत के पहले जूडो खिलाड़ी दृष्टिबाधित कपिल परमार उन एथलीटों में शामिल थे जिन्हें प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर खिंचवाते देखा गया। परमार को प्रधानमंत्री मोदी से अपने पदक पर हस्ताक्षर करवाते देखा गया। कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के प्रमुख देवेंद्र झाझडिया भी मौजूद थे।
पेरिस पैरालंपिक खिलाड़ियों से PM मोदी की बात #PMModi | #ParisParalympics2024 | @narendramodi https://t.co/rpkU40apDA
— IBC24 News (@IBC24News) September 13, 2024