नई दिल्ली: मुख्य सचिवों का तीन दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन राजधानी नई दिल्ली में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल और शुक्रवार यानि कल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन का पहला संस्करण 2022 में धर्मशाला में और दूसरा इस साल दिल्ली में आयोजित किया गया था। सहकारी संघवाद के सिद्धांत के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहभागिता और साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।
सम्मेलन में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों, मुख्य सचिवों तथा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित दो सौ से अधिक लोग शामिल होंगे। इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य फोकस ‘ईज ऑफ लिविंग’ पर होगा। कल्याणकारी योजनाओं तक आसान पहुंच और सेवा वितरण में गुणवत्ता पर विशेष जोर देने के साथ सम्मेलन में भूमि और संपत्ति, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और स्कूली शिक्षा जैसे पांच उप-विषयों पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि इसी साल के शुरुआत में भी पीएम मोदी की मुख्य सचिवों के साथ बैठक आयोजित हुई थी। तब उन्होंने बताया था कि यह सम्मलेन महत्वपूर्ण नीतिगत विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए टीम भावना को मजबूत करने का एक अद्भुत मंच है।
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
22 mins ago