नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमने भारत-सिंगापुर व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न आयाम पर चर्चा की। हमने सेमीकंडक्टर, डिजिटलीकरण, कौशल विकास, संपर्क और अन्य जैसे भविष्य के क्षेत्रों के बारे में विचार-विमर्श किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उद्योग, बुनियादी ढांचे और संस्कृति में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी बात की।’’
भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आए षणमुगरत्नम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी वार्ता की।
भाषा
देवेंद्र जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केरल की भरतपुझा नदी में एक ही परिवार के चार…
49 mins ago