प्रधानमंत्री ने लोजपा सांसदों से मुलाकात की, कहा- चिराग ने खुद को योग्य साबित किया |

प्रधानमंत्री ने लोजपा सांसदों से मुलाकात की, कहा- चिराग ने खुद को योग्य साबित किया

प्रधानमंत्री ने लोजपा सांसदों से मुलाकात की, कहा- चिराग ने खुद को योग्य साबित किया

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 03:49 PM IST, Published Date : June 28, 2024/3:49 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसदों से मुलाकात की और कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुद को योग्य साबित किया है और वह अपने पिता की दृष्टि को पूरा कर रहे हैं।

चिराग पासवान लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष हैं और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य भी हैं।

प्रधानमंत्री ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘श्री रामविलास पासवान जी मेरे बहुत प्रिय मित्र थे जिनकी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि मुझे बहुत याद आती है। मुझे खुशी है कि चिराग पासवान ने खुद को योग्य साबित किया है और रामविलास जी की दृष्टि को पूरा कर रहे हैं। हमारी पार्टियां सार्वजनिक सेवा के लिए मजबूती से एक साथ हैं।’’

संसद का सत्र शुरु होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार गठबंधन सहयोगियों के सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं।

इससे पहले, बृहस्पतिवार को जनता दल (यूनाइटेड) के सांसदों से मोदी की मुलाकात हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की थी। मोदी ने बुधवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों से मुलाकात की थी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सराहना की थी।

लोकसभा में तेदेपा के 16 सांसद हैं और वह भाजपा की सबसे बड़ी सहयोगी है। लोकसभा में 12 सांसदों के साथ जद(यू) भाजपा की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है जबकि लोजपा (रामविलास) के पांच सांसद हैं।

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में तेदेपा और जद (यू) के दो-दो और लोजपा (रामविलास) के एक सदस्य हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)