सोनमर्ग (जम्मू कश्मीर), 13 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से सौहार्द्र का प्रदर्शन करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ गर्मजोशी से मिले।
उमर अब्दुल्ला विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सहयोगी हैं।
प्रधानमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उनके सपनों को साकार करने में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करेंगे।
मोदी गांदरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के लिए सोनमर्ग में थे, जो 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ पहाड़ी पर्यटन स्थल को साल भर संपर्कता प्रदान करेगी।
पिछले वर्ष अक्टूबर में अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के गठन के बाद यह प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा थी।
सुरंग को जम्मू-कश्मीर के लोगों को समर्पित करने के बाद मंच पर पहुंचने पर मोदी को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीर की प्रसिद्ध सोजनी शॉल और मुख्यमंत्री ने पेपर माचे पेंटिंग भेंट की।
अब्दुल्ला ने सबसे पहले उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और प्रधानमंत्री ने उनके लिए गर्मजोशी से ताली बजाई तथा उनसे हाथ मिलाया, उसके बाद वे मोदी के पास अपनी सीट पर लौट आए।
अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “दिल और दिल्ली” के बीच की खाई को पाटने और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा जल्द ही पूरा करेंगे।
मोदी ने अपने लगभग आधे घंटे के भाषण के दौरान बार-बार मुख्यमंत्री का जिक्र किया और कहा कि अब्दुल्ला द्वारा उद्घाटन की पूर्व संध्या पर जेड-मोड़ सुरंग का वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करने के बाद वह अधीर हो गए थे।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मौसम, बर्फ और खूबसूरत पहाड़ दिलों को खुश करने के लिए काफी हैं…जैसा कि अब्दुल्ला ने कहा, मेरा इस क्षेत्र से पुराना नाता है और मुझे याद है कि मैंने भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में सोनमर्ग, गुलमर्ग, गांदेरबल और बारामूला में समय बिताया था।”
उन्होंने कहा, “मैंने बर्फ में कई घंटों तक पैदल यात्रा की है, लेकिन लोगों ने हमेशा गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया है और मुझे कभी ठंड का एहसास नहीं होने दिया।”
अपने भाषण में मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में कश्मीर के पहले अंतरराष्ट्रीय मैराथन में अब्दुल्ला की भागीदारी का भी जिक्र किया और कहा कि उनका वीडियो वायरल हो गया है। उन्होंने कहा, “जब वह दिल्ली में मुझसे मिले तो मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। वह पूरे उत्साह से भरे हुए थे।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का ताज है और वह चाहते हैं कि यह सुंदर और समृद्ध बने। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल है और हमने इसका पर्यटन पर असर देखा है। कश्मीर आज विकास की नयी गाथा लिख रहा है।”
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
11 mins ago