प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के जन्मदिन पर गुजरात में उनसे मुलाकात की |

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के जन्मदिन पर गुजरात में उनसे मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के जन्मदिन पर गुजरात में उनसे मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: June 18, 2022 9:36 am IST

अहमदाबाद, 18 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबा के 100वें जन्मदिन पर शनिवार सुबह उनसे गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

मोदी करीब साढ़े छह बजे गांधीनगर शहर के बाहर स्थित रायसेन गांव पहुंचे, जहां उनकी मां उनके छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं। मोदी वहां करीब आधा घंटा रहे।

मोदी के परिवार के सदस्यों के अनुसार, प्रधानमंत्री की मां का जन्म वर्ष 1923 में आज ही के दिन हुआ था।

इस अवसर पर शहर के जगन्नाथ मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया है। मोदी के गृहनगर वडनगर स्थित हाटकेश्वर मंदिर में भी उनकी मां के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी एक दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वह पावागढ़ मंदिर जाएंगे और बाद में वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers