प्रधानमंत्री मोदी ने देवेगौड़ा से मुलाकात की |

प्रधानमंत्री मोदी ने देवेगौड़ा से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने देवेगौड़ा से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 01:18 AM IST
,
Published Date: July 26, 2024 1:18 am IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा से मुलाकात की और कहा कि विभिन्न मसलों पर जनता दल (सेक्युलर) के नेता की समझ और दृष्टिकोण का बेहद सम्मान किया जाता है।

देवेगौड़ा के साथ उनके बेटे और केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी भी थे।

मोदी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा जी से सात, लोक कल्याण मार्ग पर मिलना सम्मान की बात है। विभिन्न मसलों पर उनकी समझ और दृष्टिकोण का बेहद सम्मान किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके द्वारा दी गई कलाकृति के लिए भी आभारी हूं, जो मुझे कन्याकुमारी की मेरी हालिया यात्रा की याद दिलाती है।’’

उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।

मोदी की पोस्ट पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री मोदी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपके प्रोत्साहन और हम पर दिखाए गए विश्वास के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।’’

भाषा

खारी जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)