Mallikarjuna's Statement on Gas Cylinder : 'जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने'..! गैस सिलेंडर सस्ता होते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी पर कसा तंज |

Mallikarjuna’s Statement on Gas Cylinder : ‘जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने’..! गैस सिलेंडर सस्ता होते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी पर कसा तंज

Mallikarjuna's statement on gas cylinder : मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने!

Edited By :   Modified Date:  August 29, 2023 / 09:08 PM IST, Published Date : August 29, 2023/9:03 pm IST

Mallikarjuna’s statement on gas cylinder : नई दिल्ली: रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर के दाम घटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। (Today price of gas cylinder) गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। पीएम मोदी द्वारा कम किए गए गैस के दाम को लेकर मल्लिकार्जुन ने तंज कसा है।

read more : सनी लियोन की ये तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे पागल, जमकर हो रहीं वायरल

 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना

Mallikarjuna’s statement on gas cylinder : मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है। साढ़े 9 सालों तक ₹400 का #LPG सिलेंडर, ₹1100 में बेच कर, आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, तब कोई “स्नेह भेंट” की याद क्यों नहीं आई ?

read more : MP Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस ने दोहराया 500 में सिलेंडर का अपना वादा, तंज भी कसे, कहा झूठ मशीन अब झांसा मशीन भी बन गई

 

भाजपा सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद “चुनावी लॉलीपॉप” थमाने से काम नहीं चलेगा।आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे। भाजपा लागू कमरतोड़ महँगाई का मुक़ाबला करने के लिए, कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में ग़रीबों के लिए केवल ₹500 का सिलेंडर करने वाली है।कई राज्य, जैसे राजस्थान, इसे लागू भी कर चुके हैं।

 

मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को ₹200 की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता। INDIA से डर अच्छा है, मोदी जी! जनता ने मन बना लिया है। महँगाई को मात देने के लिए भाजपा को Exit Door दिखाना ही एकमात्र विकल्प है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें