प्रधानमंत्री मोदी ने रायगढ़ रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखी |

प्रधानमंत्री मोदी ने रायगढ़ रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने रायगढ़ रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखी

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 03:20 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 3:20 pm IST

भुवनेश्वर, छह जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से ओडिशा में रायगढ़ रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। ओडिशा के राज्यपाल कंभमपति हरि बाबू भुवनेश्वर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

आधारशिला रखने के बाद मोदी ने कहा कि रायगढ़ रेलवे मंडल ओडिशा में रेलवे संपर्क को मजबूत करेगा, खासकर दक्षिणी क्षेत्र में जहां राज्य के अधिकतर आदिवासी रहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह रेलवे मंडल क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।’’

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा में रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास में प्रगति होगी।’’

करीब 107 करोड़ रुपये की इस परियोजना का उद्देश्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है ताकि क्षेत्र को लाभ मिले। रायगढ़ रेलवे मंडल भवन में कुशल ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए कई प्रमुख घटक शामिल होंगे, जिसमें रायगढ़ में मंडल का मुख्यालय, एक आधुनिक डीआरएम कार्यालय भवन और रेलवे संचालन का प्रबंधन करने के लिए एक ‘डिवीजनल कंट्रोल ऑफिस’ शामिल है।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers