प्रधानमंत्री मोदी ने बागडोगरा हवाई अड्डे का विस्तार किये जाने की आधारशिला रखी |

प्रधानमंत्री मोदी ने बागडोगरा हवाई अड्डे का विस्तार किये जाने की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने बागडोगरा हवाई अड्डे का विस्तार किये जाने की आधारशिला रखी

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 06:35 PM IST, Published Date : October 20, 2024/6:35 pm IST

कोलकाता, 20 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तरी पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा हवाई अड्डे का विस्तार किये जाने की आधारशिला रखी। इस पर 1,550 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यह 6,700 करोड़ रुपये की 23 विकास परियोजनाओं में से एक थी, जिसका अनावरण प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में एक समारोह में ऑनलाइन माध्यम से किया।

अधिकारियों ने बताया कि बागडोगरा हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव में 70,390 वर्ग मीटर में एक टर्मिनल भवन होगा, जिसमें व्यस्त समय में 3,000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी तथा वार्षिक क्षमता एक करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी।

उन्होंने कहा कि नया टर्मिनल भवन पर्यावरण अनुकूल होगा, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को एकीकृत किया जाएगा तथा पारिस्थितिकी प्रभाव को कम करने के लिए प्राकृतिक प्रकाश व्यवस्था को अधिकतम किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगस्त में इस परियोजना को मंजूरी दी थी।

सिलीगुड़ी से 14 किलोमीटर दूर स्थित बागडोगरा हवाई अड्डा उत्तरी पश्चिम बंगाल में एक प्रमुख विमानन केंद्र है, जहां प्रतिदिन लगभग 60 उड़ानों का संचालन होता है।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)