प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा सरकार की ‘सुभद्रा’ योजना की शुरुआत की; परियोजनाओं का अनावरण किया |

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा सरकार की ‘सुभद्रा’ योजना की शुरुआत की; परियोजनाओं का अनावरण किया

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा सरकार की ‘सुभद्रा’ योजना की शुरुआत की; परियोजनाओं का अनावरण किया

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 05:36 PM IST, Published Date : September 17, 2024/5:36 pm IST

भुवनेश्वर, 17 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के विकास के लिए महिला सशक्तीकरण को महत्वपूर्ण बताते हुए मंगलवार को प्रदेश सरकार की महिला केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ की शुरुआत की और राज्य में 3,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया।

मोदी ने इस मौके पर 14 राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत करीब 10 लाख लाभार्थियों को सहायता की पहली किश्त भी जारी की।

उन्होंने आवास योजना के 26 लाख लाभार्थियों के लिए ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रमों में भी भाग लिया। मोदी ने पीएमएवाई-जी के तहत अतिरिक्त परिवारों के सर्वेक्षण के लिए ‘आवास प्लस 2024’ ऐप भी जारी किया।

गृह प्रवेश समारोहों में भागीदारी करते हुए मोदी ने भुवनेश्वर की साबार साही झुग्गी का दौरा किया और कुछ लाभार्थियों से बात की।

प्रधानमंत्री ने वहां पीएमएवाई के तहत 20 लाभार्थियों के मकानों का उद्घाटन भी किया।

प्रधानमंत्री ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ आवास योजना के लाभार्थी अंतरजामाई नायक के घर गए और उनके आवास पर तैयार पारंपरिक ओडिया मिठाई खीरी का स्वाद चखा। मोदी ने नायक के घर पर कुछ समय बिताया और उनके बच्चों को आशीर्वाद दिया।

भुवनेश्वर में अपने जन्मदिन के अवसर पर एक आदिवासी परिवार द्वारा खीरी खिलाए जाने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जब मेरी मां जीवित थीं, तो मैं अपने जन्मदिन पर उनके पास जाकर उनका आशीर्वाद लेता था। वह मुझे गुड़़ देती थीं। आज मुझे एक आदिवासी मां का आशीर्वाद मिला, जिन्होंने मुझे खीरी दी। आदिवासियों की खुशी मुझे उनके लिए काम करने की ताकत देती है।’’

ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना महिलाओं की आर्थिक सहायता का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिससे एक करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने योजना शुरू करने के बाद 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में धन अंतरण की शुरुआत की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें तेज गति से पूरा किया जा रहा है। हमने वादे के अनुसार ओडिशा में सत्ता में आने के बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रत्न भंडार को खोला।’’

मोदी ने कहा कि केंद्र में राजग की तीसरी सरकार के पहले 100 दिन में गरीबों, किसानों, युवाओं के विकास के लिए तथा महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र में राजग की तीसरी सरकार के पहले 100 दिन में हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के मकान बनाने का फैसला किया।’’

मोदी ने कहा कि सरकार ने देश में 75,000 मेडिकल सीट बढ़ाने का फैसला किया है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)