PM Modi launched 100 lakh crore Gati Shakti Yojana, know in which areas it will benefit

पीएम मोदी ने किया 100 लाख करोड़ की गति शक्ति योजना का शुभारंभ, जानिए इससे किन-किन क्षेत्रों में होगा लाभ

PM Modi launched 100 lakh crore Gati Shakti Yojana, know in which areas it will benefit

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: October 13, 2021 2:11 am IST

Gati Shakti Yojana 2021 : दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने गति शक्ति मास्टर प्लान लॉन्च कर दिया है। सीएम शिवराज भी भोपाल के मिंटो हॉल से इस कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े।

पढ़ें- बड़ा हादसा, बस फिसलकर नदी में गिरी, 32 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा.. कई घायल

समग्र बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 100 लाख करोड़ की परियोजना है। आर्थिक क्षेत्रों के लिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान बनेगा।

पढ़ें- खेल, योग शिक्षक की नौकरी का झांसा देकर 3,423 लोगों से ठगी, सभी से करीब 2 लाख लेकर दिए फर्जी नियुक्ति पत्र 

सड़क और रेल मार्ग सहित 16 मंत्रालय को एक साथ लाया जाएगा। गति शक्ति डिजिटल प्लेटफॉर्म कनेक्टिविटी के लिए लाया जाएगा।

पढ़ें- अविवाहित बताकर युवती के साथ लिव इन में था शादीशुदा शख्स, गर्भवती हुई तो शादी से किया इनकार

गति शक्ति योजना के लिए 16 मंत्रालयों का एक ग्रुप बनाया गया है, जो मुख्यतः आधारभूत संरचनाओं से संबंधित है। इसमें रेलवे, सड़क परिवहन, पोत, आईटी, टेक्सटाइल, पेट्रोलियम, ऊर्जा, उड्डयन जैसे मंत्रालय शामिल हैं। इन मंत्रालयों के जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं या साल 2024-25 तक जिन योजनाओं को पूरा करना है, उन सबको गति शक्ति योजना के तहत डाल दिया जाएगा।

पढ़ें- देश में 214 दिन में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 15,823 नए केस, रिकवरी रेट हुई 98.06%

गति शक्ति योजना भारत के लिए एक राष्ट्रीय अवसंरचना मास्टर प्लान होगा, जो समग्र बुनियादी ढांचे की नींव रखेगा। अभी परिवहन के साधनों और अलग-अलग विभाग के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बीच कोई समन्वय नहीं है, गति शक्ति योजना इन सभी बाधाओं को दूर करेगी।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers