PM Modi Kashmir Visit: पीएम मोदी का कश्मीर दौरा आज, करोड़ों के विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला |

PM Modi Kashmir Visit: पीएम मोदी का कश्मीर दौरा आज, करोड़ों के विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

PM Modi Kashmir Visit: पीएम मोदी का कश्मीर दौरा आज, करोड़ों के विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2024 / 06:35 AM IST
,
Published Date: June 20, 2024 6:35 am IST

दिल्ली। PM Modi Kashmir Visit: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की जम्मू कश्मीर की यह पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 और 21 जून को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह केंद्र शासित प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे तथा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह सहित कुछ अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

Read More: Aaj Ka Rashifal 20 June 2024: श्रीहरि की कृपा से इन राशि वालों के धनधान्य में होगी वृद्धि, हर कार्य होंगे सफल, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार 

प्रधानमंत्री इस दौरान 1,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें सड़क बुनियादी ढांचे, जल आपूर्ति योजनाओं और उच्च शिक्षा में बुनियादी ढांचे आदि से संबंधित परियोजनाएं हैं। इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी चेनानी-पटनीटॉप-नाशरी खंड में सुधार, औद्योगिक सम्पदा के विकास एवं छह सरकारी डिग्री कॉलेज के निर्माण जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे साथ ही 1,800 करोड़ रुपये की लागत वाली कृषि और संबद्ध क्षेत्रों परियोजना में सुधार की भी शुरुआत करेंगे। यह परियोजना जम्मू एवं कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में लागू की जाएगी।

Read More: Illicit liqour Deaths: अवैध शराब का कहर.. 25 की मौत, 60 से ज्यादा अस्पताल में दाखिल, मरने वालों में महिलाएं भी शामिल..

बता दें कि पीएम मोदी सरकारी सेवा में नियुक्त 2,000 से अधिक व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे। इन परियोजनाओं की आधारशिला रखे जाने और उद्घाटन किए जाने से युवा सशक्त होंगे और जम्मू एवं कश्मीर में बुनियादी ढांचे का विकास होगा। वहीं अगले दिन यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह साढ़े छह बजे श्रीनगर में मुख्य समारोह का नेतृत्व करेंगे। इस वर्ष का आयोजन युवा मन और शरीर पर योग के गहरे प्रभाव को रेखांकित करता है। उत्सव का उद्देश्य योग के अभ्यास में हजारों लोगों को एकजुट करना, वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है।’

Read More: #SarkarOnIBC24: राहुल के जन्मदिन पर कांग्रेस को झटका, कांग्रेस विधायक और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने थामा बीजेपी का दामन

PM Modi Kashmir Visit: बताया गया कि साल 2015 से हर साल योग दिवस पर आयोजित समारोहों का नेतृत्व करते रहे हैं। उन्होंने दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, लखनऊ, मैसूर और यहां तक कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सहित विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों पर योग दिवस समारोहों का नेतृत्व किया है। इस वर्ष योग दिवस का विषय ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है और यह व्यक्तिगत व सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में दोहरी भूमिका पर प्रकाश डालता है। यह आयोजन जमीनी स्तर पर भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों में योग के प्रसार को प्रोत्साहित करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp