INDIA News LIVE & Updates 2nd July 2024: हाथरस हादसे में वहां के DM आशीष कुमार ने कहा, “… जिला प्रशासन काम कर रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और लोगों का इलाज जारी है… डॉक्टरों ने मुझे करीब 50-60 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया है… कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति SDM ने दी थी और यह एक निजी आयोजन था… मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है… प्रशासन की प्राथमिकता घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराना है
INDIA News LIVE & Updates 2nd July 2024: हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछली विधानसभा चुनाव में इन तीन राज्यों में हमें जितने वोट मिले थे, इस लोकसभा चुनाव में हमें उससे ज्यादा वोट मिले हैं…: PM मोदी
INDIA News LIVE & Updates 2nd July 2024: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे।
INDIA News Live & Updates 2nd July 2024: नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने जय संविधान का नारा लगाया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।
सोमवार को संसद में अपने भाषण के दौरान हिन्दू समाज को कथित तौर पर हिंसक बताये जाने वाले बयान से भाजपा आक्रामक हो गई हैं। भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर चौतरफा हमला किया हैं और उनके बयान की निंदा करते हुए उनसे माफ़ी की मांग की हैं। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश में बणिजेपी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी।
INDIA News Live & Updates 2nd July 2024: वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले में सफाई देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया हैं कि उन्होंने राहुल गांधीन एक बयान के साथ काट-छांट की हैं। राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हिन्दूओ के नाम पर हिंसा करने की बात कही है। उन्होंने कहा हैं कि हिन्दू समाज अहिंसक है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के भाषण का वीडिओ भी साझा किया हैं।
Year Ender 2024: 2024 में अमित शाह के इन फैसलों…
48 mins ago