‘दो गज दूरी’, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का संदेश गांव वालों ने दिया, पीएम मोदी ने और क्या कहा.. जानिए | PM Modi interacts with Sarpanchs from across the nation via video conferencing

‘दो गज दूरी’, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का संदेश गांव वालों ने दिया, पीएम मोदी ने और क्या कहा.. जानिए

‘दो गज दूरी’, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का संदेश गांव वालों ने दिया, पीएम मोदी ने और क्या कहा.. जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : April 24, 2020/8:37 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में भी बातें साझा की। पीएम ने इसके साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील भी की।

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 36 नए केस और सामने आए, 2000 पहुंची पॉजिटिव म…

देखें वीडियो-

पीएम मोदी ने कहा है कि ‘आप सभी ने दुनिया को मंत्र दिया है- ‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का। इस मंत्र के पालन पर गांवों में बहुत ध्यान दिया जा रहा है। ये आपका ही प्रयास है कि आज दुनिया में चर्चा हो रही है कि कोरोना को भारत ने किस तरह जवाब दिया है।

पढ़ें- देशभर में बीते 24 घंटे में मिले 1684 नए मामले, 37 ने तोड़ा दम, 2307…

अब ब्रॉडबैंड 1.25 लाख से अधिक पंचायतों में पहुंच गया है। इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख के पार हो रही।

पढ़ें- अर्नब हमले मामले में 2 लोग गिरफ्तार, इधर सोनिया गांधी पर टिप्पणी को..

गांवों में संपत्ति को लेकर जो स्थिति रहती है वो आप जानते हैं। ‘स्वामित्व योजना’ इसी को ठीक करने का प्रयास है। इसके तहत देश के सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर संपत्ति की मैपिंग की जाएगी।

इसके बाद गांव के लोगों को उस संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा

पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2021 तक नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भ..

गांव अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बने, जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर और इसी तरह हमारा पूरा हिंदुस्तान कैसे आत्मनिर्भर बने, अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हमें कभी भी बाहर का मुंह नहीं देखना पड़े ये तय करने का हमने सबक सिखा है।

पढ़ें- हरियाणा के मुख्यमंत्री का ऐलान, कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान रि…

पीएम ने आगे कहा कि ‘मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों तक एक संदेश देना चाहता हूं। कोरोना संकट से हमने अनुभव पाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों से निपटना मुश्किल है।