Today News and Live Updates 13 January 2025 : सोनमर्ग: जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ चला है। देश का हर नागरिक 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा हुआ है। यह तभी संभव है जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार प्रगति और विकास में पीछे न छूटे। इसके लिए हमारी सरकार पूरी लगन और ‘सबका साथ सबका विकास’ की भावना के साथ दिन-रात काम कर रही है। जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं। आने वाले समय में गरीबों को 3 करोड़ और नए घर मिलने वाले हैं। आज भारत में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। इसका बहुत बड़ा लाभ जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी हुआ है। युवाओं की शिक्षा के लिए देशभर में लगातार नए IIT, नए IIM, नए AIIMS, नए मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भी पिछले 10 सालों में कई शिक्षण संस्थान बनाए गए हैं…”
#WATCH | Sonamarg: On the inauguration of the Z-Morh tunnel, Prime Minister Narendra Modi says, “Today India has moved towards new heights of progress. Every citizen of the country is engaged in making India a developed nation by 2047. This can only happen when no part of our… pic.twitter.com/dyMntwtYm5
— ANI (@ANI) January 13, 2025
पीएम मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन: सोनमर्ग में Z-Morh सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सोनमर्ग में Z-Morh सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं।
(सोर्स: DD/ANI) pic.twitter.com/hfbCY1PrlP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
कुंभ मेले की आज से शुरुआतः Today News and Live Updates 13 January 2025 आज यानी 13 जनवरी को पौष माह की पूर्णिमा है और इस तिथि से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू हो जाएगा। महाकुंभ 2025 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। महाकुंभ में संगम की रेती पर करीब 45 दिनों तक गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम धर्म, आध्यात्म की चर्चा और तप-साधना होती है। पौष पूर्णिमा के बाद माघ का महीना आरंभ हो जाएगा।
24 लोगों की मौतः पिछले 6 दिनों से अमेरिका का पॉश इलाका लॉस एंजेलिस धधक रहा है। जंगलों से फैली आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी है। ये आग अमेरिका के इतिहास की सबसे भीषण आग है। जिसने करीब 40 किलोमीटर के क्षेत्र को अपनी जद में ले लिया। इसमें 12 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। बतादें, लॉस एंजेलिस फिल्मी सितारों की रिहाइश के लिए फेमस है। वहीं तेज हवाओं ने लॉस एंजेलिस में जंगल की आग को और विनाशकारी बना दिया है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि आग में झुलसकर कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है।
गैस स्टेशन में विस्फोटः Today News and Live Updates 13 January 2025 मध्य यमन में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट शनिवार को बायदा प्रांत के जहेर जिले में हुआ। बयान के अनुसार, कम से कम 67 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 40 की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ऑनलाइन प्रसारित फुटेज में भीषण आग दिखाई दे रही है। आग के कारण वाहन जलकर राख हो गए और आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आया।
जम्मू-कश्मीर के दौरे पर मोदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग का दौरा करेंगे। सुबह करीब 11:45 बजे वह सोनमर्ग टनल (Z-मोड़ टनल) का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लगभग 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग टनल परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य टनल, एक निकास सुरंग और प्रवेश मार्ग शामिल हैं। समुद्र तल से 8,650 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित यह परियोजना लेह के रास्ते में श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों से बचाएगी और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगी।
मौसम की जानकारीः ठंड में बारिश ने मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी हैं। सर्द हवाओं के चलते लोगों की कंपकंपी छूट रही है। पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर रविवार को बारिश हुई। साथ ही दोनों राज्यों में ठंड का दौर जारी रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMd) ने यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, सोमवार को भी देश के अलग-अलग हिस्सों में बरसात हो सकती है। इसलिए कड़ाके की ठंड से आज भी कुछ राहत मिलने के आसार नहीं हैं। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोमवार सुबह भी सड़कों पर घटना कोहरा छाया हुआ है। लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। रविवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।