PM Modi In Telangana: तेलंगाना को पीएम मोदी ने दी 13,500 करोड़ की

PM Modi In Telangana: तेलंगाना को पीएम मोदी ने दी 13,500 करोड़ की सौगात, आदिवासियों लिए इस यूनिवर्सिटी को बनाने का किया ऐलान

Edited By :   Modified Date:  October 1, 2023 / 05:06 PM IST, Published Date : October 1, 2023/5:06 pm IST

PM Modi In Telangana:तेलंगाना- महबूबपुर। पीएम मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर थे। उन्होंने यहां पर कई सड़क, रेल, पेट्रोलियम और नैचुरल गैस संबंधी परियोजनाएं हैं। पीएम मोदी राज्य को 13,500 करोड़ रुपये की सौगात दी है। मोदी ने कहा कि जल्द ही यहां किसानों और आदिवासियों के हल्दीू बोर्ड और एक यूनिवर्सिटी भी बनाई जाएगी क्योंकि भारत हल्दी का प्रमुख उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है। तेलंगाना के किसान भारी मात्रा में हल्दी का उत्पादन करते हैं।

पीएम मोदी का BRS पर हमला

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद-रायचूर-हैदराबाद रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शनिवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तेलंगाना की सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि तेलंगाना के लोग बीआरएस के कमजोर शासन से थक चुके हैं। साथ ही कांग्रेस को लेकर भी उनका भरोसा खत्म हो चुका है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि दोनों वंशवादी पार्टियां हैं, जिनका लक्ष्य जनता की सेवा करना नहीं है।

 

यह भी पढे़ेंः JEE Mains 2024: छात्रों के लिए बड़ी ख़बर…! आ गई JEE Mains 2024 की डेट, इस महीने में होगा एग्जाम, जल्दी चेक करें डिटेल्स 

बता दें कि पीएम मोदी फिर 3 अक्टूबर को को फिर से तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। तीन अक्तूबर को पीएम मोदी निजामाबाद का दौरा करेंगे। पीएम मोदी कर्नाटक के बीदर से निजामाबाद पहुंचेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री फिर से हेलीकॉप्टर से बीदर जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी महबूबनगर और निजामाबाद दोनों ही जगह लोगों को संबोधित भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने इसकी पुष्टि की। तेलंगाना में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी के तेलंगाना दौरों का काफी राजनीतिक महत्व भी है।

 

यह भी पढ़ेंः Smriti Irani On Mamta Government: ‘गरीबों को पेंशन तक नहीं दे पा रही है ममता सरकार’, केंद्रीय मंत्री स्मृति ने ऐसा क्यों कहा, यहां जाने 

पीएम का रोड शो

पीएम मोदी ने यहां के महबूबनगर में रोड शो भी किया इस दौरान भारी संख्या में लोगों की हुजूम पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए वहां पहुंचा। पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान करता हूं कि वे भी एक घंटा निकालकर इस कार्यक्रम में शामिल हों। देश के कोने-कोने में स्वच्छता अभियान चल रहा है, मुझे विश्वास है कि आज शुरू हुए इस अभियान में जबरदस्त भागीदारी होगी।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp