चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के छोटे और बड़े सभी कद के नेताओं से जुड़ाव रखते हैं। वह अक्सर उनका जिक्र भी सोशल मीडिया पर करते है, उनकी कोशिशों और पार्टी के प्रति समर्पण को सराहते हैं। बात करे सोशल मीडिया से बाहर की तो तब भी वह आम लोगों से मिलना पसंद करते हैं, हालांकि सुरक्षा कारणों से यह मुमकिन नहीं पाता फिर भी उन्हें जब कभी जनसभाओं या रैलियों में मौका मिलता हैं, वह अपना प्रोटोकॉल तोड़कर उन तक पहुंच ही जाते हैं।
एक ऐसा ही वाकया पिछले दिनों देखने को मिला जब प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु दौरे पर चेन्नई के एयरपोर्ट पहुंचे थे। दरअसल यहाँ उनका स्वागत करने एक ऐसा नेता भी पहुंचा था जिसे उस वक़्त वहां नहीं होना चाहिए था। इसके पीछे की वजहों का जिक्र भी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर किया हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा ‘एक बहुत ही खास मुलाकात!.. चेन्नई हवाई अड्डे पर, हमारी पार्टी के एक नेता, श्री असवंत बिजय, मेरी अगवानी के लिए इंतज़ार कर रहे थे। अभी हाल ही में उन्होंने मुझे बताया कि उनकी पत्नी ने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है, लेकिन वह अभी तक उनसे नहीं मिले हैं। मैंने कहा कि उन्हें इस वक्त यहां नहीं आना चाहिए था और उन्हें और उनके परिवार को अपना आशीर्वाद देना चाहिए था।
हमारी पार्टी में समर्पित और समर्पित सदस्यों का होना खुशी की बात है। जब मैं अपनी पार्टी के सदस्यों से ऐसा प्यार और स्नेह देखता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं।’
மிகவும் சிறப்பு வாய்ந்த சந்திப்பு!
சென்னை விமான நிலையத்தில், நமது கட்சி நிர்வாகிகளில் ஒருவரான திரு அஸ்வந்த் பிஜய் அவர்கள் என்னை வரவேற்க காத்திருந்தார். சற்றுமுன் தான், அவரது மனைவி இரட்டைக் குழந்தைகளைப் பெற்றெடுத்துள்ளார் என்றும், ஆனால் அவர் இன்னும் அவர்களை சந்திக்கவில்லை… pic.twitter.com/bufqjbe9wo
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2024
सेवा विस्तार से उन लोगों को नुकसान होगा जो कतार…
56 mins ago