PM Modi in Rajkot Live

PM Modi in Rajkot Live: पुरानी सरकार में 1GB के लिए देना पड़ता 6 हजार रूपये, आज मात्र 3 से 4 सौ रूपये : प्रधानमंत्री मोदी

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2023 / 05:43 PM IST
,
Published Date: July 27, 2023 5:43 pm IST

राजकोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के राजकोट में आमसभा को सम्बोधित कर रहे हैं। यहां उन्होंने लोगों को नए एयरपोर्ट के लोकार्पण पर बधाई दी। (PM Modi in Rajkot Live) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में अपनी सरकार कि उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि पुरानी सरकार की तुलना में उनकी सरकार ने मोबाइल और इंटरनेट सेवा की दिशा में बड़ी छलांग लगाईं हैं। पीएम मोदी ने बताया कि पुरानी सरकार के दौर में मोबाइल और इंटरनेट का बिल 5 से 6 हजार रूपये तक आता लेकिन आज यह महज तीन से चार सौ रुपये हैं। इस तरह हर आम आदमी आज पांच हजार रुपये तक बचत कर रहा हैं।

उन्होंने कहा कि राजकोट को मिली इसी सौगात से पूरे गुजरात को लाभ मिलेगा. पीएम ने कहा कि सीएम रहते जब उन्होंने राजकोट के विकास कार्यों को देखकर कहा था कि यह मिनी जापान बन रहा हैं तब उनका मजाक उड़ाया गया था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में सिर्फ 4 शहरो में मेट्रो नेटवर्क था लेकिन आज 20 से ज्यादा शहरो में मेट्रो पहुँच चुका हैं. आज देश तेजी एविएशन सेक्टर की तरफ बढ़ा रहा हैं. (PM Modi in Rajkot Live) देश की कंपनिया लगातार विमानों का आर्डर दे रही हैं. उन्होंने कहा कि एक समय उन्होंने कहा था कि गुजरात एक समय में विमान भी बनाएगा और आज यह सपना पूरा हो रहा हैं.

 
Flowers