PM Modi gave special gifts to veteran leaders and President of France

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति समेत दिग्गज नेताओं को दिए ये खास गिफ्ट, यहां देखें मनमोहक तस्वीरें

PM Modi gifts for France leaders : पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत अन्य दिग्गज नेताओं को अलग-अलग तोहफे दिए।

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2023 / 10:28 AM IST
,
Published Date: July 15, 2023 10:28 am IST

नई दिल्ली : PM Modi gifts for France leaders : पीएम नरेंद्र मोदी 13 और 14 जुलाई दो दिन का फ्रांस दौरा खत्म कर UAE के लिए रवाना हो गए हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी भारत और फ्रांस के दिग्गज कारोबारियों से मिले। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट, प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन, फ्रांसीसी सीनेट के जेरार्ड लॉर्चर को अलग-अलग तोहफे दिए।

यह भी पढ़ें : सावन शिवरात्रि पर बन रहा शनि प्रदोष का संयोग, शिव-शनि की साधना से मिलेगा मनोवांछित फल, होगा शनिदेव का भव्य श्रृंगार

पीएम मोदी ने फ्रांस के नेताओं को गिफ्ट की ये चीजें

PM Modi gifts for France leaders : इसके अलावा पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सितार गिफ्ट किया है, जो कि चंदन की लकड़ी से बना हुआ है। चंदन की लकड़ी पर नक्काशी की कला सदियों से विकसित है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को हाथ से बुना हुआ ‘सिल्क कश्मीरी कालीन’ उपहार में दिया। कश्मीर के हाथ से बुने रेशम के कालीन अपनी कोमलता और शिल्प कौशल के लिए दुनियाभर में फेमस है।

PM Modi gifts for France leaders : PM मोदी ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न को ‘मार्बल इनले वर्क टेबल’ उपहार में दिया। मार्बल इनले वर्क अर्ध-कीमती पत्थरों का उपयोग करके संगमरमर पर की गई सबसे आकर्षक कलाकृतियों में से एक है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज रायपुर आएंगे दीपक बैज, राजीव भवन में करेंगे पदभार ग्रहण 

पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली रेशम साड़ी इकत उपहार में दिया।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 45000 संविदा कर्मचारियों ने एक साथ दिया इस्तीफा, नियमितीकरण की मांग को लेकर उग्र आंदोलन की तैयारी

PM Modi gifts for France leaders : पीएम मोदी ने फ्रांसीसी सीनेट के जेरार्ड लॉर्चर को भी बेहद खास गिफ्ट दिया। यह गिफ्ट चंदन की लकड़ी से हाथ से बनाए गए एक हाथी की मूर्ति है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers