पीएम मोदी ने ट्वीट कर लॉक डाउन का पालन करने का दिया संदेश, सीएम भूपेश बघेल ने भी दी समझाइश | PM Modi gave a message to follow the lock down by tweeting CM Bhupesh Baghel also explained

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लॉक डाउन का पालन करने का दिया संदेश, सीएम भूपेश बघेल ने भी दी समझाइश

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लॉक डाउन का पालन करने का दिया संदेश, सीएम भूपेश बघेल ने भी दी समझाइश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: March 23, 2020 7:08 am IST

नई दिल्ली।  पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ बरती जा रही सतर्कता पर एख बार फिर से ध्यान आकृष्ट कराया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">लॉकडाउन को अभी भी
कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने
परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से
मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन
करवाएं।</p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a
href="https://twitter.com/narendramodi/status/1241946877139927040?ref_src=twsrc%5Etfw">March
23, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- पूर्व CJI रंजन गोगोई का कपिल सिब्बल पर बड़ा खुलासा, महाभियोग प्रस्त…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कोरोना वायरस से बचाव के लिए तत्कालिकता और सार्वजनिक भावना से काम करने की सलाह दी है। राज्यों को किए आव्हान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के नाम ट्वीट संद्श दिया है।

ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के बीच शहीन बाग में पेट्रोल बम से हमला, अभी भी डटी हुई…

सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट संदेश-
पीएम मोदी के ट्वीट पर सीएम बघेल ने ट्वीट किया- सभी लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें।  सुरक्षित रहना सबकी साझा ज़िम्मेदारी है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">सभी लोग लॉकडाउन
का गंभीरता से पालन करें।<br>सुरक्षित रहना सबकी साझा ज़िम्मेदारी
है। <a
href="https://t.co/GjAr0iFzPN">https://t.co/GjAr0iFzPN</a></p>&mdash;
Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a
href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1241968944648347649?ref_src=twsrc%5Etfw">March
23, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, भारत में इस वायरस से मरने वालों…

बता दें कि राज्य,शहर सप्ताहांत तक बिल्कुल लॉकडाउन जैसी स्थिति में आ गए हैं। पीएमओ, वरिष्ठ नौकरशाहों और मुख्यमंत्रियों को सामाजिक समन्वय को अधिकतम करने और सामुदायिक सहभागिता को कम करने के लिए घनिष्ठ समन्वय में काम करते देखा गया है। इसमें संसद शामिल है, जो सरकार के करीबी सूत्रों का कहना है कि सोमवार को वित्त विधेयक पारित होने के बाद बंद हो जाएगी। कम से कम 14 राज्यों – महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली, नागालैंड, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, झारखंड – ने अपनी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद कर दिया।

 

 

 

 
Flowers