PM Modi first 125 days plan: चुनाव जीतने के बाद पहले 125 दिनों में ये काम करेंगे पीएम मोदी, खुशी से झूम उठेंगे देश के युवा |

PM Modi first 125 days plan: चुनाव जीतने के बाद पहले 125 दिनों में ये काम करेंगे पीएम मोदी, खुशी से झूम उठेंगे देश के युवा

PM Modi first 125 days plan: अब 2024 के लिए मेरी सोच थोड़ी लंबी है। देश में करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों से मैंने इनपुट लिए हैं और मैं उनके आधार पर 2047 का एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार रहा हूं।

Edited By :   Modified Date:  May 17, 2024 / 06:33 PM IST, Published Date : May 17, 2024/6:30 pm IST

PM Modi 100 days plan: लोकसभा चुनावों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में युवाओं के लिए खुशखबरी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने 100 दिन का एजेंडा प्लान कर लिया है और इसमें 25 दिन और जोड़ना चाहता हूं। इसे पूरी तरह यूथ पर फोकस करूंगा और उनसे कहूंगा कि आप मुझे आइडिया दीजिए और अपनी प्रायोरिटी बताइए, जिस पर मैं 25 दिन पूरी तरह से डेडिकेट करना चाहता हूं। यानि जीत के 125 दिनों बाद पीएम मोदी युवाओं के लिए बड़ी सौगात लेकर आने वाले हैं।

पीएम मोदी से पूछा गया था इस समय लोग चुनाव की तैयारी करते हैं, कैंडिडेट्स की लिस्ट बनाते हैं, घोषणापत्र तय करते हैं, लेकिन आप 100 दिन आगे का एजेंडा बनाने में लग गए हैं। 2024 में अगर सत्ता में आते हैं, तो 100 दिन में क्या करेंगे? कौन से बड़े और सख्त फैसले ले सकते हैं?

इस पर जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ”ये शायद मेरी कार्यशैली का हिस्सा रहा है कि मैं चीजों को बहुत Well and Advance तरीके से करता हूं। जब मैं संगठन का काम करता था, तब भी मैं काफी पूर्वानुमान लगाता था कि मुझे इस समय ये करना है, इस समय वो करना है। इसलिए मैं टाइम का भी ढंग से बंटवारा करता हूं। इससे प्रायोरिटी भी आसानी से तय कर सकता हूं। मैं किसी मैनेजमेंट स्कूल का स्टूडेंट तो नहीं रहा हूं, लेकिन शायद काम करते-करते ये डेवलप हुआ है।”

करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों से लिए इनपुट

आगे पीएम मोदी ने कहा कि दो बातें हैं, एक 100 दिन का एजेंडा, और दूसरा मैं ये नहीं कहता कि कोई अच्छी चीज आ जाएगी तो देख लेंगे। सरकार मुझे चलाना है, मुझे कुछ चीजों को बदलना है, इसलिए 2014 में मैंने 100 दिन के लिए सोचा। 5 साल के लिए मेरे पास मैनिफेस्टो था। 2019 में मैंने ग्लोबल चित्र की तरफ ध्यान आकर्षित किया। अब 2024 के लिए मेरी सोच थोड़ी लंबी है। देश में करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों से मैंने इनपुट लिए हैं और मैं उनके आधार पर 2047 का एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार रहा हूं।

100 दिन की प्राथमिकताएं तय

पीएम ने कहा कि मैंने चुनावों का ऐलान होने से एक महीने पहले सभी सचिवों की एक बड़ी समिट की थी। मैंने तब कहा कि यह 2047 का विजन है, मुझे उसमें 5 साल की प्राथमिकताएं बताएं। उसके आधार पर 5 साल का मैप बनाया। फिर मैंने उसमें से 100 दिन की प्राथमिकताएं निकालीं। फिर मैंने तय किया कि मेरी पहली प्राथमिकता ये होगी, ये दूसरी होगी। अफसरों ने इस पर काम शुरू कर दिया है, हालांकि मेरा उनके साथ बैठना अभी बाकी है। मैं समय निकालकर बैठूंगा।

25 दिन युवाओं के लिए रखा, 125 दिन में फोकस

पीएम ने कहा कि मेरे मन में काम करते-करते नया विचार आया है कि मैं जब 100 दिन के एजेंडे के बारे में सोच रहा था, अभी मैं 125 दिन के बारे में सोचने पर मजबूर हो गया हूं और मैं उत्साहित भी हो गया हूं। मैं इस पूरे कैंपेन में फर्स्ट टाइम वोटर का उत्साह देख रहा हूं, मैं शायद आजकल में घोषणा करने वाला हूं कि मैं अब 125 दिन पर काम करना चाहता हूं। 100 दिन का मैंने प्लान कर लिया है, मैं 25 दिन और जोड़ना चाहता हूं। इन 25 दिनों को पूरी तरह यूथ पर फोकस करना चाहता हूं, कि आप मुझे आइडिया दीजिए। मुझे अपनी प्रायोरिटी बताइए, जिसके लिए मैं 25 दिन पूरी तरह से डेडिकेट करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं 100 दिन को आगे बढ़ा रहा हूं, अब सवा सौ दिन के एजेंडे पर काम करूंगा।

2014 और 2019 में 100 दिन में किए थे ये काम

बता दें कि 2014 में जब पहली बार केंद्र की सत्ता में पीएम मोद आए तो 100 दिन के अंदर OROP, काले धन पर SIT गठित की थी। 2019 में आए तो 62 दिन में ट्रिपल तलाक से आजादी दिलाई और कश्मीर में 370 से आजादी दिलाई थी। ऐसे में अब 2024 में अगर जीत कर आते हैं तो क्या करेंगे इसकी एक आइडिया पीएम मोदी ने दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो