PM Modi Speech in Maharashtra

PM Modi Speech in Maharashtra: ‘4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय..’, विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी

PM Modi Speech in Maharashtra: '4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय..', विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2024 / 04:41 PM IST
,
Published Date: May 7, 2024 4:39 pm IST

PM Modi Speech in Maharashtra: अहमदनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र अहमदनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरे चरण के मतदान ने यह साबित कर दिया है कि 4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है। चुनाव के पहले यह जो भानुमति का कुनबा जुड़ा था वह 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। इस बार का चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टीकरण के बीच हो रहा है। आज के दिन कांग्रेस और INDI गठबंधन ने अपनी बहुत खतरनाक साजिश पर खुद ही मुहर लगा दी है।

Read more: Video Viral: अस्पताल कैम्पस में स्टाफ नर्स की गुंडागर्दी! इन हरकतों से मरीज भी हो रहे परेशान, देखें वायरल वीडियो… 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इतने दिनों से मैं देश से कह रहा था कि कांग्रेस और उसके साथी बहुत खतरनाक खेल में लगे हैं, आज INDI गठबंधन के सबसे बड़े नेता ने इससे पर्दा भी उठा दिया है। ये बिहार में अभी-अभी जेल से बाहर आए हैं। इन्होंने आज मीडिया के सामने साफ कहा है कि INDI गठबंधन की सरकार आई तो देश में मुसलमानों को आरक्षण देंगे और पूरा का पूरा देंगे। INDI गठबंधन का कहना है कि ये पूरा का पूरा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देंगे।

Read more: Congress Star Campaigners List: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की नई सूची जारी, भूपेश बघेल समेत प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा नेता उड़ीसा में संभालेंगे कमान 

PM Modi Speech in Maharashtra: पीएम मोदी ने आगे बताया कि INDI अघाड़ी का कोई हथकंडा जनता के सामने नहीं चल रहा है। यह हताशा सीमा पार भी दिखाई दे रही है। यहां वाली A टीम हार रही है इसलिए कांग्रेस की सीमा पार वाली B टीम एक्टिव हो गई है। सीमा पार से कांग्रेस का हौसला बढ़ाने के लिए ट्वीट किए जा रहे हैं तो बदले में कांग्रेस पाकिस्तान को आतंकी हमलों में क्लीन चिट दे रही है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers