Lok Sabha Election 2024: 'डीएमके और कांग्रेस के लोगों ने बिहारियों को गालियां दीं', PM मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना... | PM Modi speech in Bihar

Lok Sabha Election 2024: ‘डीएमके और कांग्रेस के लोगों ने बिहारियों को गालियां दीं’, PM मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना…

PM Modi speech in Bihar: 'डीएमके और कांग्रेस के लोगों ने बिहारियों को गालियां दीं', पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2024 / 01:43 PM IST
,
Published Date: May 21, 2024 1:43 pm IST

PM Modi speech in Bihar: महाराजगंज (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा में कहा कि बिहार की मान-मर्यादा, बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता। जब डीएमके के लोगों ने बिहार को गाली दी। जब तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने गालियां दीं। तब भी ये शाही परिवार अपने होठों पर ताला लगाकर बैठ गया था।

Read more: सरकारी कर्मचारियों की मौज! एक साल में 125 दिन की छुट्टी, 5 साल में 630 छुट्टियां 

INDI गठबंधन वाले पहले यहां से उद्योग व्यापार का पलायन करवाया और अब ये लोग बिहार के परिश्रमी साथियों का अपमान करने में जुटे हैं। पंजाब में कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि बिहार के लोगों को पंजाब में बहिष्कार करना चाहिए और RJD के नेता आपसे यहां वोट मांग रहे हैं। वह कहते हैं कि बिहार के लोगों को न पंजाब में घर खरीदने देना चाहिए और न ही पंजाब में बिहारियों को कोई अधिकार देना चाहिए।

जिन्होंने बिहार को जंगलराज दिया, नौजवानों को पलायन दिया। परिवारों को गरीबी दी। जिन्होंने बिहार के लोगों को मारा, तड़पाया, माताओं-बहनों का जीवन बर्बाद ​किया। जो लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी साबित किया है। इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है, लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बावजूद मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा।

Read more: Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 31 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत 

PM Modi speech in Bihar: जैसे-जैसे 4 जून पास आ रहा है मोदी के लिए INDI वालों की गालियां और बद्दुआ की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि मोदी को देश की जनता अगले 5 साल के लिए फिर से चुनने जा रही है। मैं आपको गारंटी देता हूं। मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा। पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा। मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp